उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन - Srinagar Latest News

कीर्तिनगर ब्लॉक में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में कीर्तिनगर की 9 न्याय पंचायतों के युवा अपना दमखम दिखाएंगे.

Srinagar Khel Mahakumbh
Srinagar Khel Mahakumbh

By

Published : Oct 31, 2021, 2:46 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक में आज से तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. खेल महाकुंभ का आज पहला दिन था. इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, खो-खो, गोला और चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहीं हैं, जिसमें खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे.

बता दें, प्रतियोगिता में कीर्तिनगर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के छात्र प्रतिभाग कर रह हैं. तीन दिवसीय इस खेल महाकुभ मेले में कीर्तिनगर की 9 न्याय पंचायतों के युवा अपना दमखम दिखाएंगे. खेल महाकुभ में तीन अलग-अलग वर्ग (अंडर-15, अंडर-19 और अंडर-21) में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं. कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा कराया जा रहा है.

पढ़ें-इस साल 10 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

युवा कल्याण विभाग के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक खेलों की ओर रुची बढ़ाने का कार्य करती हैं. वर्तमान में छात्र, युवा आभासी दुनिया में रह रहे हैं. सोशल मीडिया या फिर बंद कमरे में अपना समय व्यतीत करते हैं. ऐसे में इस तरह के शारीरिक खेल जरूरी हो जाते हैं, जिससे छात्र शारीरिक रूप से भी फिट रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details