उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA: दून अस्पताल में तीन मरीजों की मौत, पौड़ी सीएमओ ऑफिस भी सील - कोरोना मरीज उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा बुरा हाल श्रीनगर गढ़वाल का है, यहां सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Aug 31, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 10:01 PM IST

देहरादून/पौड़ी/यूएसनगर/रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना बड़ी तेजी के साथ पैर पसारता जा रहा है. रोज नए मामले सामने आने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. सोमवार को देहरादून में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी था, जबकि एक गर्भवती महिला थी. वहीं श्रीनगर गढ़वाल में भी सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है.

दून अस्पताल में तीन लोगों की मौत

दून अस्पताल के जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर के बड़ो वाला में रहने वाला पुलिसकर्मी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव निकला था, जो वर्तमान में हरिद्वार के पथरी थाने में तैनात था. जिसकी तबियत खराब हो गई थी, परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका कोरोना सैपल लिया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे दून अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जो सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दूसरे जिस मरीज की मौत हुई है, उसकी उम्र 64 साल की थी. वो रानीपुर रोड की रहने वाला थी. परिजनों ने बीती 17 अगस्त को उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में रखा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

तीसरा मामला देव ऋषि एंक्लेव देहरादून का है. बीती 30 अगस्त को एक गर्भवती महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. महिला का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था. बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई. दून अस्पताल में अब तक कोरोना के 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. .

श्रीनगर में कोरोना के 13 नए मामले

श्रीनगर गढ़वाल में भी सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है. गढ़वाल विवि में कार्यरत महिलाकर्मी के पति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद परीक्षा अनुभाग के एंट्रेस सेल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. वहीं श्रीनगर की सब्जी मंडी में दूसरे दिन नौ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है. वहीं श्रीकोट, कंसमर्दनी और बहुगुड़ॉ में भी एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला है. कीर्तिनगर विकासखंड के गोरसाली गांव में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि मरीजों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि उनका भी सैंपल लिया जा सकें.

रुद्रपुर में 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

वहीं, रुद्रपुर में 31वीं वाहनी पीएसी के सेनानायक, सहायक सेनानायक सहित परिवार की कोरोना जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही एसपी सिटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. 31वीं वाहनी पीएसी सहित अन्य 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक 31वीं और 46वीं वाहिनी पीएसी में 100 से अधिक जवान संक्रमित हो चुके है. सभी संक्रमित मरीजों को निजी होटल में आइसोलेट किया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंडः आज 592 संक्रमित हुए तो वहीं 604 ने दी मात

पौड़ी डीएम ने श्रीनगर भेजा टीम

श्रीनगर के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक टीम को श्रीनगर भेजा है. जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि आईसीएमआर के दिशा निर्देशों के तहत ही जनपद में कार्य किए जा रहे हैं, जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है. उसे कोविड ट्रेड सेंटर में उपचार कर घर भेजा जा रहा है. श्रीनगर गढ़वाल में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए आज मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की एक टीम को श्रीनगर निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है. जिस तरह से लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसको देखते हुए संभवत कंटेनमेंट जोन बनाने की जरूरत पड़ेगी. यदि आवश्यकता पड़ेगी तो जल्द ही चयनित स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा.

गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों ने किया हंगामा

बीते दिनों गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कनिष्ठ सहायक की मौत के मामले में गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. कनिष्ठ सहायक कोरोना पॉजिटिव था, जिसकी इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हो गई थी. स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाना चाहिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचवाल ने स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वासन दिया है कि कनिष्ठ सहायक के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी.

पौड़ी: सीएमओ कार्यालय के दो कर्मचारी संक्रमित

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी में तैनात दो कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. दोनों कर्मचारी विभागिय काम के लिए अन्य कार्यालयों में भी जाया करते थे. दोनों कर्मचारियों को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं एतियाहत के तौर पर उसने संपर्क में आए लोगों का भी सैपल लिया जा रहा है. एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को जिला मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details