कोटद्वार:अंकिता भंडारी हत्या मामले (ankita bhandari murder case) में कोटद्वार पुलिस लगातार एक्शन में है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश (three accused appeared in court) किया. जहां से आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी (Judicial Custody for accused in Ankita murder case ) पर जेल भेजा गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को पौड़ी जिला जेल भेज दिया है. वहीं, रिजॉर्ट में हुई इस घटना के बाद सीएम धामी भी एक्शन में हैं. सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को जिलों में बने अवैध रिजॉर्ट्स पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही रिजॉर्ट में काम करने वालों का ब्यौरा उपलब्ध करवाने की भी बात कही है.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के मैनेजर एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर कोटद्वार बेस अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का मेडिकल करवाया गया. सभी से पूछताछ की जा रही है. कोटद्वार पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ कर पौड़ी जिला जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया अंकिता भंडारी पिछले 18 सितंबर से गुमशुदा चल रही थी. आरोपियों के बयान के बाद अंकिता के शव की SDRF के जवान खोजबीन कर रहे हैं.
पढे़ं-Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?
पटवारी को किया गया निलंबित: अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है. हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आज डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सभी ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. जिसके बाद मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.