उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार - कोटद्वार न्यूज

पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत सोमवार को ये कार्रवाई की गई.

पौड़ी
पौड़ी

By

Published : Aug 17, 2020, 10:29 PM IST

पौड़ी/कोटद्वार: जिला पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. सोमवार को पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला सतपुली क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने 70 शीशी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी का नाम राजेंद्र सिंह है, जिसे पुलिस ने पौड़ी रोड पर से नयार पुल के पास से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-चंपावत: सभासद पति को भीड़ ने धुना, वीडियो वायरल

दूसरा मामला कोटद्वार थाना क्षेत्र का है. यहां आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापामार कर 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला का भी गिरफ्तार किया है. वहीं गाड़ी घाट क्षेत्र में भी पुलिस ने एक घर से 40 शीशी अंग्रेजी शराब के बरामद किए है. इस मामले में पुलिस ने गौरव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details