उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: कोटद्वार के गरीब लोगों का पेट पाल रहा है यह शख्स - social worker Lokpal Singh Rawat

पूरे देश सहित प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है. क्षेत्र में भारी संख्या निर्धन और गरीब वर्ग के लोग रहते हैं. लॉकडाउन में इन लोगों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है. जिसको देखते हुए समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत ने भोजन की व्यवस्था की है.

Kotdwar
कोटद्वार के गरीब लोगों का पेट पाल रहा है यह शख्स

By

Published : Apr 1, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:04 PM IST

कोटद्वार:कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी को प्रदेश सरकार महामारी घोषित कर चुकी है. इस मुसीबत की घड़ी में कोटद्वार में निर्धन और गरीब वर्ग के लोगों के लिए समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत ने भोजन की व्यवस्था कर कोटद्वार स्थानीय प्रशासन का हाथ बंटाया है.

समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से वह प्रतिदिन 250 से 300 लोगों के लिए भोजन के लिए राशन की व्यवस्था करते आ रहे हैं.

कोटद्वार के गरीब लोगों का पेट पाल रहा है यह शख्स
यूं तो कोटद्वार नगर क्षेत्र में कई समाजसेवी हैं, लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में जिस समाजसेवी ने सबसे पहले निर्धन व गरीब वर्ग के लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की वह समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत हैं, जिन्होंने प्रतिदिन 250 से 300 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन ने तोड़ी दिहाड़ी मजदूरों की कमर, गरीबों में गहराया आर्थिक संकट

समाजसेवी लोकपाल सिंह रावत ने बताया कि महामारी के दौरान लॉकडाउन होने के बाद से ही वह 250 से 300 लोगों को प्रतिदिन खाद्यान्न सामग्री वितरित करते आ रहे हैं, कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा निजी हाथों से राहत सामग्री बांटी जाने पर रोक लगाने के बाद से वह 250 से 300 लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए खाद्य सामग्री प्रशासन को सुपुर्द कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा निर्धन और गरीब परिवारों को खाद्यान सामग्री बांटी जा रही है. यह राहत सामग्री 14 अप्रैल लॉकडाउन तक प्रशासन को दी जाएगी.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details