उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक दिसंबर को ऑनलाइन होने जा रहा गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह

एक दिसंबर को हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि अपना तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. इस बार खास बात यह है कि ये दीक्षांत समारोह ऑनलाइन होगा.

Hemwati Nandan Garhwal Central University
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि

By

Published : Nov 18, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 8:17 PM IST

श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि अपने दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है. एक दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह कोविड-19 के चलते ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. आयोजन में उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथियों व स्पेशल गेस्ट के नामों को फाइनल किया जा रहा है. कुलसचिव की मानें तो तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

एक दिसंबर को ऑनलाइन होने जा रहा गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह.

बता दें, हेमवती नंदन गढ़वाल विवि अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है. इसके लिए परीक्षा अनुभाग तैयारी में जुटा हुआ है. मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है, इसके साथ ही विवि प्रशासन डिग्री बनाने का कार्य कर रहा है. इस साल दीक्षांत समारोह गढ़वाल विवि के स्थापना तिथि यानी 1 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है. अंतर सिर्फ ये हैं कि ये समारोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जा रहा है.

पढे़ं- हरदा के बिजली फ्री वाले बयान पर कौशिक ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस में चरम पर गुटबाजी

गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार द्वारा बताया गया कि सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. गेस्ट लिस्ट बनाई जा रही है. मुख्य अथिति और स्पेशल गेस्ट से एक दिसंबर समारोह के लिए समय मांगा जा रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details