उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः चोरों के हौसले बुलंद, बंद मकान से उड़ाई नकदी और ज्वैलरी - कोटद्वार पुलिस

कोटद्वार के काशीरामपुर मल्ला में रेलवे लाइन के पास वार्ड नंबर 8 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ दिया और हजारों की नकदी, ज्वैलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. एक के बाद एक चोरी नगर क्षेत्र में होने से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

kotdwar news
मकान में चोरी

By

Published : Nov 26, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 6:26 PM IST

कोटद्वारः नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन तक का खौफ नहीं है. इसी कड़ी में चोरों ने रेलवे लाइन के पास स्थित एक बंद मकान को खंगाला. जहां से चोर नकदी, ज्वैलरी समेत अन्य सामान उड़ा ले गए. वहीं, एक के बाद एक चोरी होने के बाद कोटद्वार कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. हालांकि, पुलिस चोरियों का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

बता दें कि, बरसात खत्म होने के बाद से अब तक कोटद्वार नगर क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं. भले ही पुलिस उनमें से आठ चोरियों का खुलासा कर चुकी है, लेकिन एक के बाद एक चोरी नगर क्षेत्र में होने से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. बीते कुछ दिन पहले हुई दो चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ेंःवन विभाग की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

वहीं, देर रात नगर के काशीरामपुर मल्ला में रेलवे लाइन के पास वार्ड नंबर 8 में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ दिया और हजारों की नकदी, ज्वैलरी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. इस घटना ने पुलिस की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. भले ही पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस की मुसीबत कहीं पर भी कम होते हुए नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र में हरीश रावत को लग रहे उत्तराखंड जैसे सियासी हालात, कहा- लुटेरों से रहेंगे सावधान

उधर, पीड़ित उज्ज्वल नेगी ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी के लिए बाहर रहता है. उसकी मां बीमार रहती है. जिसके चलते वह अपनी बेटी के पास घर से ही कुछ दूर पर दूसरे मकान में रहती हैं. जिस कारण यह मकान बंद रहता है. घटना का पता तब चला जब परिजन मकान की देखभाल के लिए पहुंचे. जहां पर घर के अंदर का सामान पूरा बिखरा पड़ा था. जिसे देख उनके होश उड़ गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details