कोटद्वारः नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस प्रशासन तक का खौफ नहीं है. इसी कड़ी में चोरों ने रेलवे लाइन के पास स्थित एक बंद मकान को खंगाला. जहां से चोर नकदी, ज्वैलरी समेत अन्य सामान उड़ा ले गए. वहीं, एक के बाद एक चोरी होने के बाद कोटद्वार कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. हालांकि, पुलिस चोरियों का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बता दें कि, बरसात खत्म होने के बाद से अब तक कोटद्वार नगर क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं. भले ही पुलिस उनमें से आठ चोरियों का खुलासा कर चुकी है, लेकिन एक के बाद एक चोरी नगर क्षेत्र में होने से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. बीते कुछ दिन पहले हुई दो चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ेंःवन विभाग की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी