कोटद्वार:कलालघाटी चौकी क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े घर के मेन गेट का ताला तोड़ चोरों ने हजारों की नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार की ओर से घटना की जानकारी कलालघाटी पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस चोरों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है व कई संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है.
झंडीचौड़ पूर्वी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि वे रविवार सुबह करीब 9 बजे गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए बाजार गये थे. उन्होंने बताया कि झंडीचौड़ पूर्वी में उनके घर से 200 मीटर दूरी पर ही टेलर की दुकान है, करीब 10:00 बजे उसकी पत्नी और दोनों बेटियां दुकान पर चली गयी.