श्रीनगरःपौड़ी के श्रीनगर में होली पर्व पर अपने पैतृक घर गए दंपति के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने पहले घर के बाहर लगे ताले को तोड़ा फिर घर की आलमारी तोड़कर लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित शख्स ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए चोर की गिरफ्तारी की मांग की है.
श्रीनगरः बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ - Thieves steal jewellery worth lakhs from locked house
श्रीनगर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि घर के लोग होली मनाने अपने पैतृक घर गए हुए थे, तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
![श्रीनगरः बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ uttarakhand corona infection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14784243-thumbnail-3x2-fff.jpeg)
घटना के मुताबिक, विजेंद्र सिंह रावत निवासी बजीरो बाग होली पर अपने परिवार के साथ अपने पैतृक घर श्रीकोट चला गया. इस दौरान बजीरो बाग स्थित घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. शिकायत में विजेंद्र ने बताया कि चोरों ने उसके घर की आलमारी तोड़कर दो सोने के नैकलैस, एक कान का झुमका और दो चांदी की पायल समेत 10 हजार नकदी पर हाथ साफ दिया.
ये भी पढ़ेंःपंत यूनिवर्सिटी में हाईवोल्टेज ड्रामा, शख्स ने नौकरी को लेकर पानी टंकी पर किया हंगामा
वहीं, रविवार को विजेंद्र के घर पहुंचने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ. श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई रविंद्र रमोला ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.