उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस एक महीने बाद भी नहीं कर सकी चोरी का खुलासा, दे रही दिलासा

पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयानंद नोडियाल के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया था. इस दौरान चोर नोडियाल के घर से 8 लाख की ज्वेलरी सहित नकदी ले उड़े थे.

srinagar
श्रीनगर में हुई चोरी का अब तक नहीं हुआ खुलासा.

By

Published : Oct 3, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 4:55 PM IST

श्रीनगर:डाक बंगला के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में 26 अगस्त को हुई चोरी को एक माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति का हुलिया जारी कर सभी सभी चौकियों को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इस तरह के हुलिये वाले व्यक्ति द्वारा ही डाक बंगले में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

नहीं हुआ चोरी का खुलासा.

पढ़ें-ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार शातिर गिरफ्तार

बता दें कि श्रीनगर में 26 अगस्त को दिन दहाड़े डाक बंगला की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयानंद नोडियाल के घर पर चोरों ने हाथ साफ किया था. इस दौरान चोर नोडियाल के घर से 8 लाख की ज्वेलरी सहित नकदी ले उड़े थे. घटना के अनुसार 26 अगस्त को जयानंद नोडियाल अपने कार्य से गये हुए थे.

साथ ही उनकी पत्नी खेत में काम करने के लिए घर में मात्र कुंडा लगा कर चली गईं. लेकिन जब वो घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला मिला और अलमारी से ज्वेलरी और नकदी गायब थी. जिसकी शिकायत पुलिस में की गई, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. मामले को लेकर श्रीनगर कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Oct 3, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details