पौड़ी:पहाड़ी जनपदों में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. अधिकतर लोग गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी जगहों से आ रहे हैं. इन प्रवासियों की कोरोना जांच के बाद अधिकतर लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसको देखते हुए अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने की बात की जा रही है. यहां पर काम कर रहे स्टाफ में भी वृद्धि होगी. इससे पहाड़ी जनपदों में आने वाले प्रवासियों की जल्द से जल्द टेस्टिंग होगी. साथ ही जल्द रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन का कार्य भी आसान होगा.
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लगी कोरोना टेस्टिंग लैब में स्टाफ बढ़ाने के साथ-साथ रोजाना 200 से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जाएंगी. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 पीसीआर टेस्टिंग लैब लगी हुई है. यहां पर रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और टिहरी जनपद के सैंपल भेजे जा रहे हैं. वर्तमान में यहां पर 150 तक ही सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है. इससे कहीं न कहीं प्रवासियों की सैंपलिंग में देरी हो रही है.