उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के भरोसे चल रही ट्रेजरी, गोल्डन कार्ड के लिये लगी भीड़ - golden card in srinagar Treasury pauri

श्रीनगर कोषागार में हर दिन गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों लोग अपना पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं. एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक दिन में ही सैकड़ों लोगों का पंजीकरण करना पड़ रहा है.

srinagar Treasury pauri
श्रीनगर कोषागार.

By

Published : Dec 14, 2020, 12:37 PM IST

श्रीनगर:इन दिनों श्रीनगर के कोषागार में गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं. वहीं कोषागार एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के भरोसे चल रहा है, जबकि हर दिन गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों लोग अपना पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं. ऐसे में ट्रेजरी में भीड़ लग जा रही है. जो व्यक्ति सुबह आ रहा है उस व्यक्ति का नंबर देर शाम आ रहा है.

श्रीनगर के कोषागार में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पहुंच रहे सैकड़ों लोग.

एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक दिन में ही सैकड़ों लोगों का पंजीकरण करना पड़ रहा है. यही नहीं ट्रेजरी में पौड़ी, टिहरी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार राज्य कर्मियों को कैशलेस स्वाथ्य सुविधा प्रदान करने के लिए गोल्डन कार्ड बनवा रही है. इसी तर्ज पर श्रीनगर के कोषागार में राज्य के सेवानिवृत्त कर्मी सहित प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बड़े वाहनों के लिये जल्दी खुल सकती है तोता घाटी, 16 दिसंबर से ट्रायल

गौरतलब है कि इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. श्रीनगर कोषागार के उप कोषाधिकारी नन्दन सिंह खत्री ने बताया कि अभी तक 800 से अधिक कर्मियों का गोल्डन कार्ड बना दिया गया है. गोल्डन कार्ड से कर्मी राज्य सहित राज्य के बाहर पंजीकृत अस्पतालों में अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details