श्रीनगर:इन दिनों श्रीनगर के कोषागार में गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं. वहीं कोषागार एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के भरोसे चल रहा है, जबकि हर दिन गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों लोग अपना पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं. ऐसे में ट्रेजरी में भीड़ लग जा रही है. जो व्यक्ति सुबह आ रहा है उस व्यक्ति का नंबर देर शाम आ रहा है.
एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक दिन में ही सैकड़ों लोगों का पंजीकरण करना पड़ रहा है. यही नहीं ट्रेजरी में पौड़ी, टिहरी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार राज्य कर्मियों को कैशलेस स्वाथ्य सुविधा प्रदान करने के लिए गोल्डन कार्ड बनवा रही है. इसी तर्ज पर श्रीनगर के कोषागार में राज्य के सेवानिवृत्त कर्मी सहित प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी पहुंच रहे हैं.