चमोली: मॉनसून की पहली ही बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. 18 जून को हुई मूसलाधार बारिश के पहले ही दिन पिंडरघाटी की तीनों तहसीलों थराली, देवाल और नारायणबगड़ में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी.
अमसौड़ में लगातार हो रहे भूस्खलन से जहां बिजली के खंभे गिर गए, वहीं पंती के समीप भी बिजली के खंभे गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. विद्युत विभाग आज पांचवें दिन भी पिंडरघाटी में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में नाकाम रहा है.
5 दिन से अंधेरे में हैं पिंडरघाटी के लोग पढ़ें:उत्तराखंड : भारी बारिश व भूस्खलन से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
इससे पहले भी हल्की बूंदाबांदी में भी अक्सर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने की खबर आती रहती थी. बीते पांच दिन से बिजली न होने के कारण पिंडरघाटी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं.
स्थानीय लोग बताते हैं कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं. विद्युत आपूर्ति फिर से कब बहाल हो सकेगी इसको लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस परिस्थिति में जबकि लोग पूरी तरह से बिजली आपूर्ति पर आश्रित हैं, लोगों को फोन तक चार्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.