श्रीनगर: वन नेशन, वन राशन कार्ड लोगों को अभी तक नहीं मिले हैं. राशन कार्ड की छपाई नहीं होने के चलते 11 हजार राशन कार्ड की क्षमता वाले श्रीनगर में मात्र 11 सौ राशन कार्ड ही लोगों को वितरित किए गए हैं. 11 सौ राशन कार्ड 6 माह पहले ही वितरित किए गए थे. राशन कार्ड की छपाई में देरी के चलते राशन कार्ड धारकों को दिक्कत आ रही है.
वहीं श्रीनगर खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम से प्रधानमंत्री खाद्य वितरण के तहत 3 माह का राशन वितरित कर दिया गया है. जबकि सभी कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री द्वारा 2 किलो चीनी दिए जाने की योजना के तहत चीनी का भी वितरण किया जा रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने बताया कि जिन लोगों के वन नेशन, वन राशन कार्ड नहीं भी बने हैं, उनका ई-पंजीकरण होने पर राशन वितरित किया जा रहा है.