उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: चोरों ने खंगाला इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस, नकदी पर किया हाथ साफ - उत्तराखंड न्यूज

शुक्रवार देर रात नजीबाबाद रोड पर स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऑफिस को खंगाला. साथ ही ऑफिस में रखे एक लाख चार हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.

insurance company

By

Published : Aug 31, 2019, 5:14 PM IST

कोटद्वारः नगर में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला, नजीबाबाद रोड पर स्थित एक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का है. जहां पर चोरों ने 1 लाख 4 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चोरों ने इंश्योरेंस कंपनी से चोरी की घटना को दिया अंजाम.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात नजीबाबाद रोड पर स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऑफिस को खंगाला. साथ ही ऑफिस में रखे एक लाख चार हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना का पता चलने के बाद इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःविकासनगर: जलभराव से मार्ग का बुरा हाल, लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी जोध राम जोशी का कहना है कि इंश्योरेंस कंपनी में चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details