कोटद्वारः नगर में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला, नजीबाबाद रोड पर स्थित एक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का है. जहां पर चोरों ने 1 लाख 4 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात नजीबाबाद रोड पर स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी में चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऑफिस को खंगाला. साथ ही ऑफिस में रखे एक लाख चार हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की घटना का पता चलने के बाद इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी.