श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने CUET (केन्द्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे इच्छुक छात्रा छात्राएं स्नातक (यूजी) कक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की वेबसाइट https://cuet.samartha.in पर 2 से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
बता दें कि यूजीसी ने शिक्षण सत्र 2022-23 से देशभर के वित्त पोषित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक ही प्रवेश परीक्षा (CUET) के जरिए स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन देने का निर्णय लिया है. इससे छात्र एक ही परीक्षा के जरिये देश के किसी भी केंद्रीय विवि में स्नातक कक्षा में प्रवेश ले सकते है. ऐसे में ये परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जा रही है.