कोटद्वारः नगर क्षेत्र में इन दिनों अवैध भवन निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहे हैं. जगह-जगह जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना भवन निर्माण किए जा रहे हैं. जिसके बावजूद प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं.
कोटद्वार नगर क्षेत्र पूर्ण रुप से जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है. लेकिन जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कोटद्वार में इन दिनों अवैध भवन निर्माण कार्यों का सिलसिला जारी है.
दूसरी ओर प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि लगातार अवैध भवन निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.