उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में थम नहीं रहा अवैध निर्माण कार्य, प्रशासन बेखबर - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज इन हिंदी

कोटद्वार में विकास प्राधिकरण की अनुमति के बगैर भवन निर्माण हो रहे हैं. प्राधिकरण के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

अवैध निर्माण कार्य
अवैध निर्माण कार्य

By

Published : Feb 17, 2020, 10:48 AM IST

कोटद्वारः नगर क्षेत्र में इन दिनों अवैध भवन निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहे हैं. जगह-जगह जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना भवन निर्माण किए जा रहे हैं. जिसके बावजूद प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं.

अवैध निर्माण कार्य जोरों पर

कोटद्वार नगर क्षेत्र पूर्ण रुप से जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है. लेकिन जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कोटद्वार में इन दिनों अवैध भवन निर्माण कार्यों का सिलसिला जारी है.

दूसरी ओर प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि लगातार अवैध भवन निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

वहीं जिला विकास प्राधिकरण सहसचिव योगेश मेहरा का कहना है कि कोटद्वार नगर निगम पूर्ण रूप से जिला विकास प्राधिकरण के अधीन है अगर कहीं पर प्राधिकरण के नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं तो अवश्य उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःदेहरादून समेत इन जगहों की खराब हो रही आबोहवा, बनाया जाएगा एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन

आजकल ही जिला विकास प्राधिकरण क्षेत्र में एक असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति हुई है. वहीं कर्मचारी फील्ड में भ्रमण कर अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details