उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में 2019 में युवक से हुई थी ठगी, 2021 में दर्ज हुआ मुकदमा - साइबर क्राइम के तहत हुई थी ठगी, अब मुकदमा दर्ज

मार्च 2019 में साइबर क्राइम के तहत नौकरी का झांसा देकर श्रीकोट निवासी एक युवक से लाखों की ठगी की गई थी. लेकिन अब डीआईजी के आदेश पर श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.

FIR registered
एफआईआर दर्ज

By

Published : Mar 6, 2021, 3:05 PM IST

श्रीनगरःमार्च 2019 में साइबर क्राइम के तहत नौकरी का झांसा देकर श्रीकोट निवासी एक युवक से 2 लाख 55 हजार रुपए ठग लिए गए थे. उस वक्त पीड़ित युवक का मामला कोतवाली श्रीनगर में दर्ज नहीं किया गया. वहीं अब मामले की शिकायत 2021 में डीआईजी से की गई तो दो साल बाद मुकदमा श्रीनगर कोतवाली में दर्ज किया गया.

डीआईडी के आदेश पर पीड़ित की शिकायत दर्ज

साइबर क्राइम में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस को पूर्व में गृह मंत्रालय से भी पत्र आया था. किन्तु तब भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. नौकरी के झांसे में आए श्रीकोट निवासी अरुण पंत ने बताया कि ऑनलाइन जॉब प्रोवाइडिंग कंपनी में उन्होंने अपना रिज्यूम डाला था. इसके बाद जॉब प्रोवाइडिंग पोर्टल के जरिए उन्हें मार्च 2019 में देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट हेतु फोन आया. उन्होंने उक्त पोर्टल को ऑनलाइन देखा तो सब सही था. किंतु बाद में पता चला कि उक्त पोर्टल के नाम पर फर्जी पोर्टल बनाया गया है. हालांकि पता चलने से पहले उनसे नामांकन, ड्रेस फीस, मीटिंग फीस और एचआर फीस के रूप में 2 लाख 55 हजार रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट के जरिए मांगे गए थे.

ये भी पढ़ेंः बिना अनुमति धर्मांतरण कर रचाई शादी, नव दंपति और पंडित समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उक्त कंपनी दिल्ली की बताई जा रही है. अब जब युवक ने डीआईजी से दून में मिलकर कार्रवाई की मांग की तो डीआईजी के निर्देश पर दो साल बाद केस दर्ज किया गया. मामले में एसएसआई रविंद्र ने बताया कि कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details