मसूरीःमधुबन होटल के पास एक कार और बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.
मसूरी में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर ये भी पढ़ेंः अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 जेसीबी और 5 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
मसूरी शहर के लाइब्रेरी से अकादमी मार्ग पर होटल मधुबन के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. लाइब्रेरी से अकादमी जाने वाले मार्ग पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी की कार संख्या यूके 07 GA 2222 ने बाइक संख्या यूके 07 DJ 6710 को टक्कर मार दी.
हादसे में बाइक सवार 36 वर्षीय युवक धीरेंद्र सिंह रावत पुत्र कुवंर सिह निवासी गांव खरक जौनपुर घायल हो गए. डॉक्टर संतोष नेगी का कहना है कि घायल युवक के चेहरे पर खरोंच और छाती में गुम चोट है जिस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया.