उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थलीसैंण पुलिस ने लापता युवती को नोएडा से किया बरामद

चौथान पट्टी से लापता हुई युवती को थलीसैंण पुलिस ने सकुशल यूपी के नोएडा से बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 5:07 PM IST

पौड़ी: थलीसैंण के चौथान पट्टी के मासोंगांव निवासी एक लापता युवती को पुलिस ने यूपी के नोएडा से बरामद किया है. युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पेटर में थलीसैंण थाने में दर्ज करवाई थी. वहीं, युवती शादीशुदा बतायी जा रही है और मूलरूप से हरिद्वार जिले की रहने वाली है. कोविडकाल के दौरान ही मासोंगांव निवासी एक युवक से युवती की शादी हुई थी. ऐसे में पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

जानकारी देते हुए थलीसैंण थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि थलीसैंण के चौथान पट्टी के मासोंगांव निवासी प्रशांत पुत्र मंगतराम ने बताया कि उसकी भाभी प्रियंका (23) पत्नी प्रह्लाद बीते 25 अक्टूबर से बिना बताए घर से लापता हो गई है. जिसका काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. ऐसे में युवती के देवर ने प्रशांत ने राजस्व चौकी सियूंसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई.

पढ़ें-लैंसडाउन का नाम बदले जाने की कवायद, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

जिसके बाद राजस्व प्रशासन ने मामला महिला अपराध से संबंधित होने के चलते इसे नियमित पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने महिला एसआई दीपारानी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच शुरू की गई. एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर गुमशुदा युवती की ढूंढ खोज के लिए एसआई दीपारानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

वहीं, टीम ने सुरागरसी तथा सर्विलांस के माध्यम से युवती की लोकेशन यूपी के नोएडा बताई गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने नोएडा पहुंचकर युवती को सकुशल बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती मूल रूप से हरिद्वार जिले की रहने वाली है. युवती का पति तब हरिद्वार में ही जॉब करता था. जॉब के दौरान ही दोनों ने कोविड काल में विवाह कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details