श्रीनगर: थलीसैंण पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस काफी समय से दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. दोनों के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है.
पहाड़ों में अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है. वहीं, पुलिस इस कारोबार की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई करती रहती है. पुलिस द्वारा पहाड़ों के भीतरी इलाकों में इन दिनों गहनता से चेकिंग की जा रही है. जिसके तहत आज थलीसैंण पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार हुए हैं.