उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण खौफजदा, प्रशासन से की निजात दिलाने की मांग - कोटद्वार हिंदी समाचार

द्वारीखाल ब्लॉक में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जंगली जानवर आए दिन लोगों की फसलों को रौंद रहे हैं.

kotdwar
जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण खौफजदा

By

Published : Mar 16, 2020, 2:19 PM IST

कोटद्वार:पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित द्वारीखाल ब्लॉक में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आधी रात को जंगली जानवर ग्रामीणों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीणों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं, परेशान ग्रामीणों ने राज्य सरकार से कृषि भूमि पर फेंसिंग और चारदीवारी की व्यवस्था कराने की मांग की है. जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रह सकें.

जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण खौफजदा.

द्वारीखाल ब्लॉक के स्थानीय निवासी अतुल रावत ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा लागातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की खेती प्रभावित हो रही है. उन्होंने बताया कि जंगली जानवर स्थानीय लोगों पर हमला भी कर रहे हैं. हाल में कुछ लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के आतंक केवल द्वारीखाल ब्लॉक में ही नहीं बल्कि पूरे पौड़ी जिले पर मंडरा रहा है. लोगों का कहना है कि जानवरों को खतरे को देखते हुए ग्रामीण घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं वर्तमान में पूरे जिले में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली जानवरों से जल्द निजात दिलाने की मांग की.

पढ़ें: यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर काशीपुर पुलिस कसेगी नकेल, कटेगा ई-चालान

वहीं, सीडीओ हिमांशु खुराना का कहना है कि कृषि और उद्यान विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में फेंसिंग की व्यवस्था कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें जिलायोजना के तहत चैन लिंक फेंसिंग कर रही है, जो कि काश्तकारों को किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे. सीडीओ ने बताया कि इसका प्रयोग अभी हालही में जलागम और कल्जीखाल ब्लॉक में किया गया है, अगर ये प्रयोग सफल रहा तो इसे जिले के अन्य ब्लॉकों में भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details