श्रीनगर:नगर से 15 किमी दूर स्थित बछेली गांव में आदमखोर नर गुलदार के मारे जाने के बाद यहां गुलदार का आतंक और बढ़ गया है. नर गुलदार की साथी मादा गुलदार यहां लोगों का पीछा कर रही है. गुलदार के डर से स्थानीय लोग समूहों में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे हैं. साथ ही शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं.
बता दें कि बीते 23 अक्टूबर की सुबह करेंखाल (बछेली) के जंगल में जोड़े में घूम रहे गुलदारों में से एक गुलदार ने महिला को मार डाला था. वन विभाग ने 28 अक्तूबर की रात नर गुलदार को मार गिराया था. इस घटना के बाद से नर गुलदार की साथी मादा गुलदार आक्रोशित हो गई है. पिछले दो दिन से वह लोगों का पीछा कर रही है.