श्रीनगर: संयुक्त अस्पताल (sanyukt hospital srinagar garhwal) में आजकल मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन भी खासा परेशान है. संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में दो दिनों में अबतक 30 से अधिक लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारा है. जिसमें से 10 लोगों को टीके लगाकर घर भेज दिया गया है. जबकि दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, श्रीनगर संयुक्त अस्पताल (sanyukt hospital srinagar garhwal) परिसर में लंबे समय से काली मधुमक्खी का एक छत्ता है. जिसे कुछ रोज पहले बंदरों के झुंड ने छेड़ दिया. इसके बाद से ये मधुमक्खियां अस्पताल परिसर में फैल गईं. आए दिन मधुमक्खियों अस्पताल कर्मियों के साथ साथ मरीजों और तीमारदारों को डंक मार रही हैं.