उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 करोड़ की लागत से होगी पौड़ी-कोटद्वार मार्ग की मरम्मत, पांच मार्च को खुलेगा टेंडर - Paudi-Kotdwar Marg News

पौडी-कोटद्वार मार्ग की मरम्मत के लिए पांच मार्च को 14 करोड़ का टेंडर खोला जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि काम पूरा होने के बाद जल्द ही इस रूट पर आवाजाही आसान हो सकेगी.

National Highway 534 News
खस्ताहाल पौडी-कोटद्वार मार्ग

By

Published : Mar 3, 2020, 4:50 PM IST

कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर स्थित पौड़ी-कोटद्वार मार्ग की मरम्मत के लिए सड़क भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा 14 करोड़ लागत का टेंडर पांच मार्च को खोला जाएगा. जिसके लिए एक माह के भीतर सड़क की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही खस्ता-हाल हो चुके इस मार्ग पर आवाजाही आसान हो सकेगी.

14 करोड़ की लागत से होगी पौडी-कोटद्वार मार्ग की मरम्मत.

ये भी पढ़ें:पंतनगर विवि में अखिल भारतीय किसान मेला शुरू, उन्नत खेती के गुर सीखेंगे किसान

राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट खंड के सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि सड़क भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा इस मार्ग के लिए 14 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. एक महीने के अंदर जरूरी कागजातों का कार्य पूरा करने के बाद मई और जून माह तक पौड़ी-कोटद्वार के बीच लगभग 20 किलोमीटर के इस मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details