पौड़ी: गढ़वाल मंडल में बीते 5 साल या उससे अधिक समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को 10 शिक्षकों को लंबे समय से अनुपस्थित रहने के चलते बर्खास्त कर दिया है. वहीं, विभाग का कहना है कि उन पदों को भरकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा.
शिक्षा विभाग के मंडलीय अपर निदेशक माद्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि 10 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. नियमावली के अनुसार 5 साल या उससे अधिक समय से अनुपस्थित में चल रहे शिक्षकों को पहले भी कारण बताओ नोटिस भेजे जा चुके है. जिसका विभाग को कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ. जिसके चलते विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 10 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है.