उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध मरीज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए 10 लोग निकले पॉजिटिव

एक ही गांव के दस लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ईडा गांव और आसपास के इलाके में लोगों का कोरोना टेस्ट करेंगी.

Corona positive
Corona positive

By

Published : May 10, 2021, 10:00 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में एकेश्वर ब्लॉक के ईडा गांव 10 लोगों की एक साथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सभी लोग कोरोना संदिग्ध मरीज के अंतिम संस्कार में गए थे. सीएमओ के कोरोना वार रूम से मिली जानकारी के मुताबिक एकेश्वर ब्लॉक के ईडा गांव में 10 लोग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें-दून में कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैदी वाहन से ले जाए जा रहे हैं थाने

उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हुई थी. जिसके अंतिम संस्कार में ईडा मल्ला गांव के लोग शामिल हुए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव के लोगों के सैंपल लिए थे. इनमें से 5 लोग ईडा मल्ला और लोग ईडा तल्ला के कुल 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एहतियातन इन दोनों गांव के आसपास के लोगों का मंगलवार को टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह को गांव पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details