उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: अलकनंदा नदी किनारे बना अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड हटेगा - श्रीनगर गढ़वाल में ईटीवी भारत की खबर का असर

श्रीनगर में जल्द ही अलकनंदा नदी किनारे बने अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड को हटाया जाएगा. अब यहां का कूड़ा कहीं और निस्तारित किया जाएगा. इस जगह पर जल्द ही पेड़-पौधे लगाए जाएंगे.

Temporary trenching ground on the banks of Alaknanda river in Srinagar to be removed
श्रीनगर में अलकनंदा नदी किनारे बना अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड हटेगा

By

Published : Jun 1, 2022, 4:06 PM IST

श्रीनगर: चारधाम यात्रा में कूड़े के निस्तारण को लेकर चलाई जा रही खबर का श्रीनगर गढ़वाल में असर हुआ है. श्रीनगरवासियों को अब अलकनंदा नदी के किनारे बने अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड से मुक्ति मिलने जा रही है. ईटीवी भारत ने अपनी खबर में बताया था कैसे चारधाम यात्रा रूटों पर पड़ने वाले शहरों का कूड़ा नदियों में निस्तारित किया जा रहा है. खबर के असर के बाद अब यहां निस्तारित होने वाला कूड़ा किसी दूसरी जगह निस्तारित किया जाएगा.

शहरी विकास निदेशालय ने लगातार आग में जल रहे नगर निगम के अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े को कहीं और निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं. निदेशालय ने कूड़ा हटाने के लिए बजट की व्यवस्था 15वें वित्त आयोग से करने के लिए कहा है. कूड़ा हटाने के लिए प्रशासन की एएचपीसीएल और आरवीएनएल से भी बात चल रही है.

श्रीनगर में अलकनंदा नदी किनारे बना अस्थाई ट्रंचिंग ग्राउंड हटेगा

पढ़ें-कचरे का ढेर बनता जा रहा चारधाम, सॉलिड वेस्ट के असर से 'हिला' हिमालय

चारधाम यात्रा रूटों पर कूड़ा निस्तारण को लेकर बरती जा रही अनियमितताओं को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. साथ ही श्रीनगर में कूड़ा जलने की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की गई थी. इससे पूर्व शहर में सालों से अलकनंदा नदी किनारे नए बस अड्डे के समीप टनों कूड़ा फेंका जा रहा था. पहले कूड़ा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से आगे फेंका जाता था, लेकिन जब से यहां रेल और मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से निगम की बंद पड़ी गौशाला एवं बस अड्डे में कूड़ा फेंका जा रहा है. जिससे यहां कूड़े के ढेर लगा रहता है.

पढ़ें-चंपावत उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न, निर्मला गहतोड़ी ने लगाया गंभीर आरोप

श्रीनगर के नगर आयुक्त अजयवीर सिंह ने बताया निदेशालय ने नदी किनारे से कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए 15वें वित्त आयोग की धनराशि का प्रयोग करने को कहा गया है. इसके साथ साथ आरवीएनएल की भी मदद कूड़ा हटाने में की जा रही है. उक्त जगह पर जल्द पेड़ पौधे लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details