श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में ओपीडी के साथ-साथ डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए भी दूर-दराज के अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों से सीधा संपर्क हो रहा है. मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने में आसानी हुई है. बेस अस्पताल के विभिन्न रोग संबंधी 11 विभाग सीधे टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी जिले के 90 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से कनेक्ट हैं. उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए बेस अस्पताल के डॉक्टर स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं.
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दूर-दराज के मरीजों को अपने ही क्षेत्र के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श मिल सकें, इसके लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज की भांति टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ा है. सेवा के शुरू होने से आज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए तीन जिलों के मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जा रहा है. बेस अस्पताल में विभिन्न विभागों के जरिए शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा से अभी तक 11 सौ से अधिक मरीजों द्वारा परामर्श ले लिया गया है. अधिक से अधिक मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए लाभ मिले इसके लिए प्रचार-प्रचार के साथ ही अस्पताल में बेहतर कनेक्टविटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई.
पढे़ं-CM तीरथ ने 'गरुड़ टेलीमेडिसिन' सेवा का किया शुभारंभ, मिलेगी बेहतर सुविधाएं