पौड़ी:जिला मुख्यालय पौड़ी के प्राथमिक विद्यालय ओजली में कई दिनों से बच्चों को मिड-डे-मील में खिचड़ी ही खाने के मिल रही है. तहसीलदार पौड़ी ने औचक निरीक्षण किया तो इस मामले का खुलासा हुआ. यही नहीं तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने निरीक्षण करते हुए एमडीएम के तहत बच्चों को दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता और मैन्यू के तहत बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में भी खामियां पाई.
गौर हो कि तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तहसीलदार ने बच्चों से खानपान के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि बच्चों को कई दिनों से लगातार केवल खिचड़ी ही खिलाई जा रही है. साथ ही संबंधित राशन पंजिका सत्यापित नहीं पाई गई है. यही नहीं मिड-डे-मील में मानक के अनुरूप जो चावल निर्धारित किए गए हैं. उसके विपरीत गुणवत्ताहीन के चावल पाए गए.