पौड़ी: एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी (Pauri SDM Akash Joshi) व यूथ कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट (Pauri Youth Congress leader Nitin Bisht) के बीच हुआ विवाद पर अब तहसील कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारियों ने डीएम विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande) से मुलाकात कर इस मामले के आरोपी नितिन बिष्ट की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है. तहसील कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को 2 दिन का समय दिया है. कहा कि यूथ कांग्रेस नेता व उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे.
पौड़ी तहसील (Pauri Tehsil) में अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment Certificate) के लिए प्रमाण पत्र बनाने के दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट और एसडीएम आकाश जोशी के बीच 20 अगस्त की देर शाम को विवाद हो गया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पौड़ी के एसडीएम ने सरकारी काम में बाधा पहुंचने और उन्हें व काम में लगे कार्मिकों को धमकी देने को लेकर पुलिस को तहरीर दी थी. जिस पर पौड़ी कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज (Case filed against Youth Congress leader) किया था. एसडीएम ने कहा था कि प्रमाण पत्र बनाने के दौरान बिष्ट ने कामकाज को बाधित किया और युवाओं को भड़काने का भी काम किया.
पढ़ें-NSUI और पौड़ी SDM के बीच हुई तीखी झड़प, अधिकारी ने दी मारने की धमकी, हरदा ने सरकार को घेरा