श्रीनगर: ट्यूशन पढ़ने के बाद अलकनंदा नदी में नहाने गया एक किशोर पानी में डूब गया, जबकि उसके दो साथियों को झारखंड मूल के मजदूर ने जान पर खेलकर बचा लिया. अलकनंदा नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है, जो लगातार नदीं में किशोर की ढूंढ खोज कर रही है.
प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कोतवाली में रात लगभग 10 बजे चौरास के रहने वाले विनोद पाल सिंह बिष्ट ने सूचना दी कि उनका 14 वर्षीय बेटा केशव बिष्ट कल ट्यूशन के बाद से घर वापस नहीं लौटा है. काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. उसके कुछ साथी अलकनंदा नदी में किलकिलेश्वर मंदिर के पास ट्यूशन के बाद नहाने के लिए गए थे. सूचना पर वह एसएसआई धनराज बिष्ट, चौकी प्रभारी चौरास सत्येंद्र भंडारी ने परिजनों से जानकारी जुटाई.
पढ़ें-नीति माणा की महिलाओं ने पीएम मोदी को कहा 'THANK YOU', भोजपत्र पर लिखी बदरीनाथ की आरती भेजी