पौड़ीःउत्तराखंड में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में पौड़ी के ओखल्यू गांव में गुलदार ने मवेशियों को चराने जंगल गए एक किशोर पर हमला कर दिया. जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, सिंगोरी ग्राम सभा के ओखल्यू गांव का 15 वर्षीय पंकज गांव के चार बच्चों के साथ आज सुबह मवेशियों को चराने के लिए जंगल गया था. जहां पहले से ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिससे पंकज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि, साथ में मौजूद अन्य बच्चे घबराए गए और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीण सुमन नेगी ने बताया कि घटना के बाद पंकज को करीब 1.5 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया गया. जिसके बाद 108 के जरिए जिला अस्पताल पौड़ी ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई.