उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों ने गाड़े सफलता के झंडे तो शिक्षकों को मिला इनाम

इंस्पायर अवॉर्ड लेने वाले छात्रों के शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही अन्य छात्रों को स्कूल का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी.

इंस्पायर अवॉर्ड

By

Published : May 20, 2019, 10:49 PM IST

पौड़ी: नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को इंस्पायर अवार्ड के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जनपद के सभी ब्लॉकों के समन्वयकों ने इसमें प्रतिभाग किया. इस दौरान इंस्पायर अवॉर्ड लेने वाले छात्रों के शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही अन्य छात्रों को स्कूल का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी.

जानकारी देते मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत.


बता दें कि विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों के शिक्षकों को कार्यशाला में सम्मानित किया गया. जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज की शिक्षिका ममता ध्यानी को भी यह सम्मान मिला. शिक्षिका ममता ध्यानी ने बताया कि उनके छात्र धर्मेंद्र ने बिजली से चलने वाली एक मशीन का निर्माण किया था, जिससे हल्के और भारी कणों को आसानी से अलग किया जा सकता है. साथ ही बताया कि यह मशीन खास तौर पर किसान और मजदूरों के लिए फायदेमंद है.

ये भी पढे़ंःभागवत कथा में पहुंचे वन मंत्री ने कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए एक साथ करना होगा काम

मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कई छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था. छात्रों की सफलता के पीछे शिक्षकों की कड़ी मेहनत होती है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जिसके चलते उन सभी शिक्षकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. साथ ही अन्य छात्रों को भी इस क्षेत्र में नए आविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details