पौड़ी: नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सोमवार को इंस्पायर अवार्ड के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जनपद के सभी ब्लॉकों के समन्वयकों ने इसमें प्रतिभाग किया. इस दौरान इंस्पायर अवॉर्ड लेने वाले छात्रों के शिक्षकों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही अन्य छात्रों को स्कूल का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी.
बता दें कि विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों के शिक्षकों को कार्यशाला में सम्मानित किया गया. जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज की शिक्षिका ममता ध्यानी को भी यह सम्मान मिला. शिक्षिका ममता ध्यानी ने बताया कि उनके छात्र धर्मेंद्र ने बिजली से चलने वाली एक मशीन का निर्माण किया था, जिससे हल्के और भारी कणों को आसानी से अलग किया जा सकता है. साथ ही बताया कि यह मशीन खास तौर पर किसान और मजदूरों के लिए फायदेमंद है.