उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एलटी काउंसलिंग में 30 फीसदी पदोन्नति को लेकर शिक्षक मुखर, प्रदर्शन कर जताया विरोध - Srinagar Education Department News

बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक 30 फीसदी एलटी काउंसलिंग में पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक मुखर हैं. गुस्साए शिक्षकों ने पौड़ी के शिक्षा विभाग परिसर में जमा होकर विरोध जताया.

srinagar
पदोन्नति को लेकर शिक्षक मुखर

By

Published : Oct 27, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 11:39 AM IST

श्रीनगर:गढ़वाल मंडल के बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक 30 फीसदी एलटी काउंसलिंग में पदोन्नति की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. लेकिन पदोन्नति ना होने से शिक्षकों में खासा रोष है. गुस्साए शिक्षकों ने पौड़ी के शिक्षा विभाग परिसर में जमा होकर विरोध जताया. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

गौर हो कि 30 फीसदी एलटी में पदोन्नति को लेकर धरना दे रहे शिक्षकों का कहना है कि शिष्टमंडल से वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. मजबूरन उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.

एलटी काउंसलिंग में 30 फीसदी पदोन्नति को लेकर शिक्षक मुखर.

पढ़ें-रामनगर: सैलानियों की जान से खिलवाड़, लापरवाह रिसोर्ट संचालक पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि यदि जल्द पदोन्नति में आ रही समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो एलटी काउंसलिंग समायोजन मंच उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

Last Updated : Oct 27, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details