उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का विरोध, सड़कों पर उतरे अध्यापक, दी ये चेतावनी - प्रधानाचार्य के पदों पर वैकेंसी

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का विरोध होने लगा है. इस भर्ती का राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड से जुड़े शिक्षकों ने तीखा विरोध किया है. उनकी मांग है कि पदोन्नति के माध्यम से इन पदों को भरा जाए. इसके अलावा उन्होंने मांगे पूरी न होने पर बोर्ड एग्जाम के मूल्यांकन का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

Government Teachers Association Uttarakhand
प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती का विरोध

By

Published : Apr 10, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 1:49 PM IST

पौड़ी में शिक्षकों का विरोध.

श्रीनगरः राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती का विरोध किया है. बीती रोज संघ ने पौड़ी में जोरदार धरना प्रदर्शन किया था. उन्होंने राज्य सरकार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती को निरस्त करने और पदोन्नति के माध्यम से इन पदों को भरने की मांग की. साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार करने की बात भी कही है.

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह गुसाईं ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की बात चल रही है. जिसका राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड पहले से ही विरोध करता आया है. उनका साफ कहना है कि इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाना चाहिए. जिसकी वो लगातार मांग भी करते आ रहे हैं. अगर राज्य सरकार की ओर से इन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाता है तो राजकीय शिक्षा संघ इसका घोर विरोध करेगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी, जल्द होगी 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

वहीं, संगठन के महामंत्री विजेंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार उनके साथ छलावा कर रही है. वो सरकार से मांग करते हैं कि प्रधानाचार्य के पदों में सीधी भर्ती के बजाय पदोन्नति के आधार पर इन्हें भरने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो राजकीय शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. साथ ही संघ बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का भी बहिष्कार करेगा.

Last Updated : Apr 10, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details