पौड़ी:शिक्षा विभाग से जुड़े टीचरों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें जल्द पदोन्निति मिल सकती है. शिक्षा विभाग में अफसरों का टोटा शिक्षकों की पदोन्नति में रोड़ा साबित हो रहा है. लेकिन ये रोड़ा जल्द समाप्त होने की उम्मीद है. शासन ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. जिससे गढ़वाल के 7 तथा कुमांऊ के 6 जिलों के करीब साढ़े 4 हजार शिक्षकों की पदोन्नति का रास्त साफ हो जाएगा. शिक्षा विभाग में अफसर नहीं होने के चलते गढ़वाल मंडल के तहत पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून व हरिद्वार समेत कुमांऊ मंडल के 6 जिलों के करीब 4500 शिक्षकों की पदोन्नति लंबे समय से नहीं हो पायी है.
विभाग में अधिकारी नहीं होने के चलते काफी समय से पदोन्नति जैसे प्रकरणों पर गहनता से जांच आदि कार्य लंबित पड़े हुए थे. लेकिन अब शीघ्र ही शिक्षकों की पदोन्नति होने की उम्मीद है. शासन ने गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट को अपर निदेशक मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. शासन द्वारा एडी बिष्ट को शिक्षकों की पदोन्नति के प्रकरणों के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी है. महावीर बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति वरिष्ठता तथा उनके विषय के अनुसार किए जाने को लेकर कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे.
पढ़ें-Paper Leak Protest: देहरादून के परेड ग्राउंड में धारा 144 लागू, बेरोजगार संघ का प्रदेश बंद आज