पौड़ी:आधुनिक युग में बढ़ते संसाधनों से हम पत्र लेखन को भूलते जा रहे हैं. आज जमाना काफी हाईटेक हो गया है, जिसके चलते हम आज मोबाइल ई-मेल के जरिए अपने रिश्तेदारों और मित्रों को आसानी से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, पौड़ी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की पहल से यहां पढ़ने वाले नौनिहालों को पत्र लेखन और उसके महत्व की जानकारी दी जा रही है.
गौर हो कि राजकीय आदर्श विद्यालय पौड़ी के शिक्षकों की यह पहल लोगों को भी बहुत भा रही है. जहां आज के समय में बच्चे मोबाइल फोन ओर इंटरनेट की दुनिया में इतना खो गए हैं कि जिसके कारण लगातार बच्चे अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से भी ग्रस्त हो रहे हैं. वहीं शिक्षकों के इस प्रयास से बच्चों ने पत्र लेखन को सीखा. शिक्षकों की पहल से यहां पढ़ने वाले नौनिहालों को पत्र लेखन और उसके महत्व की जानकारी दी जा रही है. आदर्श विद्यालय के शिक्षकों की यह पहल रंग लाती भी दिखाई पड़ रही है.