पौड़ी: सरकारी विद्यालयों में घट रही छात्र संख्या को बढ़ाने और विश्वास बनाये रखने को लेकर एक शिक्षक आगे आया है. पौड़ी के शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल के दो ऑडियो गीतों का अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने विमोचन किया, जिसमें एक गीत हिंदी में और दूसरा गढ़वाली में लिखा गया है. जिसका उद्देश्य छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना और साथ ही स्कूलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.
सरकारी स्कूलों की शिक्षा को लेकर शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने 'आओ हम स्कूल चले' और 'चला हिटा जौंला' दो गानों को लिखा है. शिक्षक वीरेंद्र खंकरियाल ने बताया कि इन गीतों का मुख्य उद्देश्य लोगों को सरकारी स्कूल में संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने व अभिभावकों को सरकारी स्कूलों के प्रति जागरूक करना है.