श्रीनगर:पौड़ी में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाला सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया है. माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी के अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने इस संबंध आदेश जारी किया है. निलंबित शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी कालसी में संबद्ध किया गया है. साथ ही उप शिक्षा अधिकारी कालसी को जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, निलंबित शिक्षक राजकीय उच्च महाविद्यालय कामला में कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी फर्जी शिक्षक 16 सालों से शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंके हुए था. खिलेस ने बीएड की फर्जी डिग्री से प्राइमरी स्कूल में 2006 में नियुक्ति पाई थी. इसके बाद इसी डिग्री के आधार पर 2008 में सीधे एलटी में भी नियुक्ति पाने में सफल रहा. वर्तमान में इसकी नियुक्ति राजकीय हाई स्कूल कामला देहरादून में हुई थी.