पौड़ी: शिक्षा विभाग में शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन शिक्षकों की हरकतों से विभाग की छवि धूमिल हो रही है. ऐसा ही एक मामला पौड़ी जनपद के बीरोंखाल ब्लॉक में सामने आया है. जहां नशे की हालत में एक शिक्षक विद्यालय पहुंचा. जिससे अभिभावकों में रोष है. वहीं मामले का संज्ञान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लिया है. उन्होंने प्रकरण के जांच के आदेश दिये हैं.
बीरोंखाल ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला मल्ला में तैनात व्यायाम शिक्षक कल्पेंद्र राणा शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचा. जिस पर अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षक की इस हरकतों पर आक्रोश जताया.घोड़पाला मल्ला के ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को घोड़पाला मल्ला के विद्यालय में व्यायाम शिक्षक द्वारा शराब के नशे में स्कूल पहुंचे.
पढ़ें-थलीसैंण में नशे में झूमते हुए स्कूल आता था टीचर, डीईओ ने किया सस्पेंड
ग्रामीण का आरोप है कि शिक्षक द्वारा अक्सर छात्रों एवं अन्य शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करता है. जिसकी शिकायत कई बार बीईओ से भी की गई. लेकिन विभाग द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं.वहीं ग्रामीण ने चेतावनी दी है कि शिक्षक को 15 दिनों में तबादला नहीं किया गया तो वहां बीईओ कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी. वहीं इस मामले में अधिकारी क्या कह रहे हैं आपको बताते हैं.