पौड़ी: प्रदेशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में लोग काफी तेजी से आ रहे हैं. दिनों दिन बढ़ती मृत्यु दर की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पौड़ी के राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली के व्यायाम के शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक पौड़ी के राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली के व्यायाम के शिक्षक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. शिक्षक की मौजूदा हालत को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से कोविड सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस बात की अनसुनी कर दी और उन्हें इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन अभियान सफल बनाने में मदद करेंगे NCC और NSS के छात्र