उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग का विरोध, टैक्सी मैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन - protest of taxi maxi drivers in Srinagar

निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर महासंघ खफा है. महासंघ ने मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसके लिए श्रीनगर में टैक्सी-मैक्सी वाहन चालकों व स्वामियों ने सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया.

commercial use of private vehicles
टैक्सी मैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 2, 2023, 10:16 PM IST

श्रीनगर: पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर खफा हो गया है. महासंघ का कहना है कि कुछ निजी वाहन स्वामी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं. जिससे व्यवसायिक वाहनों के कार्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा महासंघ की मांग का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.

श्रीनगर में पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के सचिव महावीर बहुगुणा के नेतृत्व में टैक्सी-मैक्सी चालको व स्वामियों ने सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर सचिव बहुगुणा ने कहा टैक्सी-मैक्सी वाहन चालक व स्वामी की आजीविका का आधार है. मगर कुछ निजी वाहन स्वामियों द्वारा अपने वालों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे टैक्सी-मैक्सी चालको के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

पढ़ें-टनल से बढ़ेगी चीन की टेंशन, सीएम धामी के 'मास्टर प्लान' पर केंद्र लगाएगा मुहर, सेना को होगा फायदा

उन्होंने कहा इस पर तत्काल रोक नहीं लगाए जाने पर हमारा व्यवसाय धीरें-धीरें बंद होने की कगार पर आ जाएगा. बहुगुणा ने कहा शासन प्रशासन को समय-समय पर इस समस्या के समाधान को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया यूनियन ने जब निजी वाहन संचालनों को रोका, तो उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही चालकों पर वाद दायर कर दिया गया. संघ इस घटना का कड़ा विरोध करता है. महासंघ ने कहा निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर जल्द रोक नहीं लगाई जाती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details