श्रीनगर: पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर खफा हो गया है. महासंघ का कहना है कि कुछ निजी वाहन स्वामी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं. जिससे व्यवसायिक वाहनों के कार्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा महासंघ की मांग का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.
श्रीनगर में पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ के सचिव महावीर बहुगुणा के नेतृत्व में टैक्सी-मैक्सी चालको व स्वामियों ने सांकेतिक धरना दिया. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर सचिव बहुगुणा ने कहा टैक्सी-मैक्सी वाहन चालक व स्वामी की आजीविका का आधार है. मगर कुछ निजी वाहन स्वामियों द्वारा अपने वालों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे टैक्सी-मैक्सी चालको के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.