उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: कर विभाग ने फैक्ट्री में की छापेमारी, कागजात जब्त मिली कई अनियमितताएं - Jasodharpur Industrial Area Kotdwar updates

जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बीते दिन राज्य कर विभाग की छापेमारी देर रात को समाप्त हुई. छापेमारी के दौरान राज्य कर की टीम ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एंगेट फैक्ट्री में आयरन स्क्रैप के 5 संदिग्ध वाहनों को कब्जे में लेकर वाहन के जरूरी कागजात जब्त किए. जांच में एंगेट फैक्ट्री में भारी अनियमितताएं पाई गई.

tax department investigation kotdwar
कर विभाग का निरीक्षण.

By

Published : Jan 24, 2021, 2:53 PM IST

कोटद्वार:जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में राज्य कर विभाग हरिद्वार की विशेष अनुसंधान शाखा की संयुक्त आयुक्त के निर्देशन तथा उपायुक्त के नेतृत्व में कोटद्वार की एक बड़ी निर्माता फर्म के व्यापार स्थल का निरीक्षण, तलाशी एवं अधिग्रहण की कार्रवाई की गई. उक्त फर्म, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में बोगस फर्मों का नेटवर्क बनाकर बड़े स्तर पर आई टी सी का लाभ ले रही थी.

निरीक्षण के दौरान एक ही पैन कार्ड पर अनेक राज्यों में जीएसटी पंजीयन लेकर ये फर्में सुनियोजित तरीके से सर्कुलर ट्रेडिंग में लिप्त पाई गईं. इन फर्मों की वजह से राजस्व की भारी क्षति हो रही थी. जांच के दौरान मौके एंगेट फैक्ट्री में पर आयरन स्क्रैप से लदे 05 संदिग्ध वाहन और आवश्यक प्रपत्र जब्त किए गए. जांच टीम में राज्य कर विभाग के उपायुक्त, सहायक आयुक्त व राज्य कर अधिकारियों समेत 18 अधिकारी सम्मिलित हुए, डिप्टी कमिश्नर मनीष मिश्रा ने बताया कि जांच की कार्रवाई सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात 12 बजे तक चली.

यह भी पढ़ें-दिल का दौरा पड़ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ का निधन, पार्टी में शोक की लहर

राज्य कर विभाग की टीम ने अन्य राज्यों की राज्य कर व जीएसटी टीम को भी इस फैक्ट्री में हुए घोटाले की सूचना दे दी है. राज्य व केंद्र के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details