श्रीनगर: स्वर्गीय बिपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट में अब खिलाड़ी विकास की पटरी पर दौड़ेंगे. खिलाड़ियों को जो सुविधाएं दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों के स्टेडियम में मिलती थी, वह अब श्रीकोट के स्टेडियम में देखने को मिलेंगी. खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पहल करते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बनाने के लिए 8 करोड़ 87 लाख 89 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त कराई है. ट्रैक बनने से शहर की प्रतिभाएं किसी भी मौसम में खेल का अभ्यास कर सकेंगी.
बता दें श्रीनगर जीआई एंड टीआई खेल मैदान रेलवे के अधीन हो चुका था, जिसके बदले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट में स्टेडियम की सौगात दी. जिसमें आज सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे विभिन्न खेलों की तैयारियां कर रहे हैं. स्टेडियम में बच्चों के लिए रनिंग ट्रैक न होने से खिलाड़ियों के बीच स्टेडियम का बनना अधूरा लगता था. युवाओं की उक्त जरूरत को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रैक के लिए पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता के तहत भारत सरकार से बजट अनुमोदित करवाया. ट्रैक निर्माण होना युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.