श्रीनगर: कोरोना को मात देने के लिए जहां लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद हैं तो वहीं इस जंग में सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर महामारी से बचाने की पूरी कोशिश में लगे हैं. यही कारण है कि इन कर्म योद्धाओं का लोग भी खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं. श्रीनगर के वॉर्ड नंबर चार में लोगों ने सफाई कर्मचारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया.
ये ही वो सफाई कर्मचारी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर इन हालात में भी साफ-सफाई का काम कर रहे हैं. ये कर्म योद्धा शहर के हर गली-मोहल्ले में जाकर वहां से गंदगी साफ कर रहे हैं. इस समय घरों से बाहर निकलना कितना खतरनाक हो सकता है ये हम सब जानते हैं. बावजूद इसके सफाई कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं.