पौड़ी: जिले के स्वजल विभाग के कर्मचारियों को पिछले 7 महीनें से वेतन नहीं मिला है. ये सभी कर्मचारी पिछले 13 दिनों से लगातार कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. कर्मचारियों ने बताया कि उनको पिछले 7 महीनों से वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. परिवार चलाने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की फीस भी नहीं जा पा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है.
महिला कर्मचारी सुलेखा पोखरिया ने बताया कि पिछले 7 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है. परिवार का खर्चा और बच्चों की स्कूल फीस किसी तरह से चल रही है. ऐसे में वेतन न मिलने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, सभी कर्मचारी अपने रुके वेतन की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं, कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें जल्द से जल्द उनका रुका वेतन दे अन्यथा उन्हें तालाबंदी करनी पड़ेगी.