उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण - पौड़ी हिंदी समाचार

पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के पास बना शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं आस-पास के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण

By

Published : Sep 19, 2019, 5:49 PM IST

पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा है. नतजीतन आज भी कई गांवों के बाशिदें खुले में शौच करने को मजबूर है.

स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण

ताजा मामला पाबौ ब्लॉक का है. जहां सार्जनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल बनी हुई है. आलम ये है कि इन शौचालयों के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं. ऐसे में ब्लॉक मुख्यालय आने वाले लोग इन शौचालय का इस्तेमाल करने से कतरा रहे हैं.

बता दें कि पाबौ ब्लॉक में हर रोज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं. वहीं, शौचालय की बदहाल स्थिति के चलते ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से भी कर चुके हैं, लेकिन मामला सिफर ही रहा.

वहीं, इस मामले में प्रभारी जिलाधिकारी हिमांशी खुराना का कहना है कि, जल्द ही मजदूरों को लगाकर शौचालय के चारों तरफ साफ-सफाई करा दी जायेगी. ताकि ब्लॉक मुख्यालय आने वाले ग्रामीण शौचालय का इस्तेमाल कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details