श्रीनगर: कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीज युवती हाल ही में नोएडा से श्रीनगर अपने घर पहुंची थी इसी दौरान उसने श्रीनगर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में अपना चेकअप कराया. जहां उसमें कोरोना के मिलते-जुलते लक्षण दिखने के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां आइसोलेशन वॉर्ड में उसका इलाज किया जा रहा है.
नोएडा से श्रीनगर लौटी युवती को किया गया क्वारंटाइन - Suspected Corona patient in Srinaga
कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीज युवती नोएडा से श्रीनगर पहुंची थी.
महिला में कोरोना का संदिग्ध लक्षण
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में लॉकडाउन का हाल, देखिए ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट
पीड़िता विकास खंड कीर्तिनगर के एक गांव की रहने वाली है. युवती के अलावा दुबई और नागपुर से आए दो और लोगों को होम क्वॉरंटान किया गया है. इन लोगों को जिला प्रशासन ने लोगों के संपर्क में न आने की हिदायत दी है.
Last Updated : Mar 23, 2020, 6:56 PM IST