उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिला अस्पताल के सर्जन की कोरोना से मौत, ऋषिकेश एम्स में चल रहा था इलाज

डॉ. वेद प्रकाश मौर्य को ऋषिकेश एम्म में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डॉ. वेद प्रकाश ने कोरोना काल में काफी सराहनीय कार्य किया था.

corona news
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 26, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 4:12 PM IST

पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी में सर्जन के पद पर तैनात डॉ. वेद प्रकाश मौर्य की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. जिसके बाद जिला चिकित्सालय पौड़ी की ओपीडी बंद कर दी गई है. सीएमएस डॉ. रमेश राणा ने इसकी पुष्टि की है.

पौड़ी जिला अस्पताल के सर्जन की कोरोना से मौत.

जिला चिकित्सालय पौड़ी के सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में सर्जन के पद पर तैनात डॉ. मौर्य की शुक्रवार देर रात कोरोना से मौत हो गई है. वह लंबे समय से अपना उपचार करवा रहे थे. वहीं, जिला अस्पताल पौड़ी की सभी ओपीडी को बंद रखा गया है. केवल इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी. साथ ही बताया कि कोरोना काल में उनका कार्य काफी सराहनीय था.

पढ़ें-हरिद्वार में मासूम के साथ दुराचार और हत्या मामले में पुलिस पर भारी दबाव, पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा

डॉ. मौर्य पौड़ी के पहले डॉक्टर हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. डॉ. मौर्य बीती चार दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया. हालत बिगड़ती देख उन्हें आठ दिसंबर ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार (26 दिसंबर) को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Last Updated : Dec 26, 2020, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details